हल्द्वानी। शहर में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नीलकंठ हॉस्पिटल के प्रसिद्ध श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल की चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि समय रहते डॉक्टर कार से बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. गौरव सिंघल अपने अस्पताल से घर लौट रहे थे। इस दौरान गांधी स्कूल रोड पर मोर्चरी के सामने उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा। खतरे का अंदेशा होते ही उन्होंने तुरंत वाहन साइड में लगाया और बाहर निकल आए। कार से निकलने के महज 10 सेकंड बाद ही गाड़ी पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।
कार में आग लगते ही सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों ओर का यातायात थम गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ देर की अव्यवस्था के बाद ट्रैफिक को सामान्य कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर डॉ. गौरव कुछ सेकंड भी देर कर देते तो यह हादसा गंभीर हो सकता था।