रानीखेत में छात्र से मारपीट का मामला, परिजनों ने जताई गहरी चिंता

रानीखेत (अल्मोड़ा)। केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के कक्षा 10 के छात्र के साथ छुट्टी के बाद मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि आर्मी स्कूल का छात्र अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित नितिन मेहरा (पुत्र बालम सिंह) को जबरन बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह ले गया और डंडों व हेलमेट से बेरहमी से पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने नितिन के गुप्तांग पर भी वार किया।

ग्राम पन्याली टाना निवासी श्याम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी छात्र पहले भी नितिन को पीटने और जान से मारने की धमकी दे चुका है। उस वक्त मामला समझौते में सुलझ गया था, लेकिन अब फिर से घटना दोहराए जाने से परिजन बेहद चिंतित हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि आरोपित किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

कोतवाल अशोक धनखड़ का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एसएसपी देवेंद्र पींचा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *