देहरादून/अल्मोड़ा। द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने बताया कि राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने चौखुटिया क्षेत्र को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं।
मंत्री धन सिंह रावत और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर देहरादून स्थित विधायक मदन बिष्ट के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधायक की स्वर्गीय धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
बैठक के दौरान मंत्री रावत ने चौखुटिया महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की कक्षाएं प्रारंभ करने तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने की संस्तुति दी।
इसके अलावा, चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सामान्य बेड क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बेड करने और डिजिटल एक्स-रे मशीन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।
विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि इन निर्णयों से न केवल चौखुटिया बल्कि आसपास के विकास खंडों के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर और मजबूत होगा।