अल्मोड़ा, उत्तराखंड | 1 अगस्त 2025
अल्मोड़ा जनपद में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के लंबित देयकों का भुगतान जल्द से जल्द किए जाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने साफ कर दिया है कि यदि 17 अगस्त तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 18 अगस्त से प्रभारी सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने इस संबंध में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रभारी सीईओ द्वारा गठित समिति ने पहले ही सभी पात्र शिक्षकों को अंतिम आहरित वेतन का 50% पेंशन देने पर सहमति जताई थी और समिति सदस्यों ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए थे।
फिर भी, जिलाध्यक्ष का आरोप है कि प्रभारी सीईओ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं और जानबूझकर देयकों का भुगतान लंबित रख रहे हैं।
शिक्षक संघ ने यह भी कहा है कि यह मुद्दा केवल आर्थिक नहीं बल्कि शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में संघ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।