Almora: एसएसजे विश्वविद्यालय में संस्थागत विकास योजना पर मंथन

  • एसएसजे परिसर में आईडीपी पर विस्तृत चर्चा, ICT से लेकर शोध तक शामिल
  • आगामी 10 वर्षों की विकास योजना के लिए प्रस्ताव तैयार करने पर जोर
  • पारदर्शिता और समन्वय के निर्देश, विभागीय समितियों की भूमिका तय

अल्मोड़ा, 15 मई। एसएसजे परिसर में बुधवार को विश्वविद्यालय के आगामी दस वर्षों की इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान (IDP) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गणित विभाग सभागार में आयोजित की गई, जिसमें शैक्षणिक, शोध, भौतिक संसाधन, ICT और मानव संसाधन जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने IDP से जुड़े आईसीटी, शोध, नेटवर्किंग, वित्तीय संरचना और शैक्षणिक रणनीतियों की जानकारी साझा की और संबंधित विभागों को संयोजन में समन्वय और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने योजना के तहत गठित समितियों और उनके दायित्वों की रूपरेखा साझा की। इस अवसर पर प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. अनिल कुमार यादव, प्रो. रिजवाना सिद्दीकी, प्रो. रोबिना अमान, प्रो. ज्योति जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह धामी, डॉ. साक्षी तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *