स्याल्दे (अल्मोड़ा)। रामनगर-भतरौंजखान मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से तिमली (देघाट) आ रही एक कार पनुवाद्योखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें स्याल्दे निवासी मोहित कुमार (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक सुरेश कुमार (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ, जब चालक गोदी के समीप नियंत्रण खो बैठा। सूचना मिलते ही भतरौंजखान पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायल चालक को 108 एंबुलेंस से रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया।
मोहित की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, स्याल्दे बाजार भी बंद रहा।
जुड़वा भाइयों की जोड़ी टूटी:
मोहित अपने जुड़वा भाई रोहित के बेहद करीब था। दोनों हर जगह साथ देखे जाते थे। हादसे की खबर मिलते ही रोहित बेसुध हो गया और रोते हुए बस इतना कह पाया—
“भाई, हमने साथ जन्म लिया था… आधे जीवन में ही यूं छोड़कर चले गए… अब मैं अकेला कैसे जिऊंगा?”
स्थानीय लोग भी इस जुड़वां भाई की जोड़ी को याद कर भावुक हो उठे।