नई दिल्ली, जुलाई 2025 – आस्था, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण बन चुका श्री गौरी शंकर कांवड़ शिविर (रजि.), दिल्ली, इस वर्ष लगातार 15वें वर्ष श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा में समर्पित है। सावन के इस पवित्र माह में दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इस शिविर में हज़ारों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।
इसी सेवा यात्रा में आज ‘उन्नत भारत संगठन’ के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ (Akhil Prem Nath Youth President of Unnat Bharat Sangathan) विशेष अतिथि के रूप में शिविर पहुंचे। उन्होंने न केवल शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की, बल्कि अपने हाथों से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों को प्रसाद वितरित कर अपनी सेवा भावना को भी दर्शाया।
शिविर में अखिल नाथ का भव्य स्वागत समिति के संस्थापक व अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा द्वारा रुद्राक्ष माला और पटका पहनाकर किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य गौरव शर्मा (प्रेरणा स्रोत), अरुण यादव (संरक्षक), आशीष गर्ग (डिप्टी चेयरमेन), शोभित शर्मा (उपाध्यक्ष), सुभाष सभरवाल (कोषाध्यक्ष), विनय मुदगल (महासचिव), गौरव सोनी (संगठन मंत्री) सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल नाथ ने अपने संदेश में कहा:
“सेवा शिविर केवल कांवड़ियों के ठहरने और भोजन का स्थान नहीं, बल्कि यह समाज में सद्भाव, भक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि ऐसे आयोजनों में भाग लेकर सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाएं।”
शिविर के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि 24 घंटे निशुल्क भोजन, प्राथमिक उपचार, विश्राम स्थल, और अन्य जरूरी सुविधाएं कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं। इस शिविर की सफलता में निःस्वार्थ सेवा कर रहे स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
श्री गौरी शंकर कांवड़ शिविर, अब केवल एक शिविर नहीं रहा, यह उत्तर भारत में सेवा और संस्कार का प्रतीक बन चुका है — जहां आस्था से जुड़कर सामाजिक चेतना को भी नई दिशा मिलती है।