श्रीनगर (गढ़वाल)। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजित पैरामेडिकल खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंत्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और रचनात्मकता को विकसित करते हैं और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष विनय तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।