संडे फॉर मदर नेचर” अभियान के तहत वन विभाग और भटकोट गांव के ग्रामीणों के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भटकोट, 10 अगस्त 2025 — पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘हिमगिरि परिवार’ ने मां अगनेरी के नाम पर मिश्रित वन (मिक्स फॉरेस्ट) विकसित करने का बीड़ा उठाया है। रविवार को “संडे फॉर मदर नेचर” अभियान के तहत वन विभाग और भटकोट गांव के ग्रामीणों के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सात हेक्टेयर क्षेत्र में चल रहे इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व हिमगिरि परिवार के पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट कर रहे हैं, जो पिछले तीन वर्षों से जल संरक्षण और स्थानीय पौधों के रोपण पर काम कर रहे हैं। इस क्षेत्र में सैकड़ों चाल, खाल और खांतियां बनाई गई हैं तथा हजारों की संख्या में स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान भटकोट निवासी व वर्तमान पुलिस अधिकारी, देहरादून से आए एक अधिकारी ने 100 जामुन के पौधे हिमगिरि परिवार को भेंट किए। मौके पर हिमगिरि परिवार के विभिन्न अंचलों के वॉरियर, पर्यावरणविद् जेपी तिवारी, रेंजर विक्रम कैड़ा, वन विभाग की टीम सहित जीवन कठायत, योगेश तढ़ियाल, गोविंद तढ़ियाल और मनीष शर्मा उपस्थित रहे।
शंकर सिंह बिष्ट ने बताया, “हम इस पैच को एक मिक्स फॉरेस्ट में बदलना चाहते हैं और इसके लिए हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही है।” रेंजर विक्रम कैड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में बामोर प्रजाति का ट्रायल चल रहा है और आग के सीजन में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। जीवन कठायत ने टीमवर्क को सफलता की कुंजी बताया, जबकि पर्यावरणविद् जेपी तिवारी ने उम्मीद जताई कि कुछ वर्षों में यहां एक बेहतरीन जंगल विकसित हो जाएगा और युवाओं को ऐसे प्रयासों में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
हमसे WhatsApp पर जुड़ें और पाएं पहाड़ की हर खबर सबसे पहले।