चौखुटिया। बीरशिवा के नन्हें बच्चों ने स्थानीय पुलिस जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया। थाने में आयोजित इस कार्यक्रम में एसओ सुनील बिष्ट सहित सभी जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के केयरटेकर शहीद रज़ा, अध्यापिका मोनिका कोहली, खुशी काण्डपाल, प्रतिभा कुनियाल, रितिका बिष्ट, प्रतिज्ञा और अंशिका मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ए.के. शर्मा, अकादमी डायरेक्टर प्रीति पांडेय, प्रबंधक तिलक राज तलवार और निरूपेंद्र तलवार ने पुलिस कर्मियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं और बधाई दी।