उत्तराखंड का जलवा: सेवाश्री 2025 में सर्वाधिक पुरस्कार उत्तराखंड के नाम, छह विभूतियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

उत्तराखंड ने रचा इतिहास, सेवाश्री 2025 में सर्वाधिक छह विभूतियों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

नई दिल्ली, 8 अगस्तउन्नत भारत सेवाश्री सम्मान 2025 में उत्तराखंड ने देशभर में सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। राज्य से कुल छह विशिष्ट व्यक्तित्वों को विभिन्न श्रेणियों में चुना गया है, जो सेवा, नवाचार और नेतृत्व के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि इन सभी का नामांकन उत्तराखंड के राज्य अध्यक्ष डॉ. बी.एस. नेगी (पूर्व निदेशक, उद्यान विभाग, उत्तराखंड सरकार) द्वारा किया गया था।

यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तराखंड न केवल प्राकृतिक सुंदरता बल्कि मानवीय संवेदना, तकनीकी दक्षता और नवाचार के क्षेत्र में भी अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है।


वरिष्ठ प्रशासनिक वर्ग से उत्कृष्टता

डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक जनस्वास्थ्य सेवाएं, उत्तराखंड सरकार को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दशकों से किए गए समर्पित योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा। राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच, संस्थागत सुधार और महिला नेतृत्व की मिसाल के रूप में उनका नाम लिया जाता है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ने उल्लेखनीय प्रगति की है।


कृषि व नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान

डॉ. निरपेन्द्र चौहान, निदेशक, सेंटर फॉर एरोमैटिक प्लांट्स (CAP), एवं CEO, राज्य औषधीय पौध बोर्ड (SMPB) को ‘नागरिक अभिनंदन’ श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा। डॉ. चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए सुगंधित फसलों के अभियान ने राज्य के 28,000 से अधिक किसानों को जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन प्रदान किया है। उनके निर्देशन में विकसित अरोमा पार्क, हर्बल टूरिज्म नीति तथा ‘मिशन तिमरू’ जैसे कार्यक्रमों ने उत्तराखंड को सुगंधित खेती के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है।


चिकित्सा क्षेत्र के युवा नायकों को मिला ‘यूथ आइकॉन्स’ सम्मान

उत्तराखंड के वीसीएसजी राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, श्रीनगर (गढ़वाल) से जुड़े चार युवा चिकित्सकों — डॉ. किरन विश्कर्मा, डॉ. आकाषदीप लिंगवाल, डॉ. स्मृति घलवान और डॉ. ईशा रावत — को ‘यूथ आइकॉन्स’ श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।

इन सभी ने 2025 की भीषण पौड़ी बस दुर्घटना और चमोली हिमस्खलन जैसी आपदाओं में सीमित संसाधनों के बावजूद राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई। ऑर्थोपेडिक्स जैसे तकनीकी विभाग में कार्यरत इन चिकित्सकों ने विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. डी.के. टम्टा के नेतृत्व में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई और घायलों को जीवनरक्षक उपचार प्रदान किया।


राष्ट्रीय समिति ने की उत्तराखंड की सराहना

सम्मान समिति के संरक्षक पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, माननीय न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ संरक्षक डॉ. एस.एम. रहेजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ और युवा अध्यक्ष अखिल नाथ सहित सभी सदस्यों ने उत्तराखंड के योगदान को ‘राष्ट्रसेवा में संस्थागत उत्कृष्टता’ का उदाहरण बताया।


अगस्त 2025 में दिल्ली में होगा भव्य सम्मान समारोह

25वां उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह अगस्त 2025 में नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रभर की 25 विशिष्ट विभूतियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड की रिकॉर्ड-तोड़ उपस्थिति इस वर्ष के आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेगी।


📌 सम्मानित उत्तराखंडी विभूतियाँ और श्रेणियाँ संक्षेप में:

क्रमनामपद/संस्थाश्रेणी
1.डॉ. सुनीता टम्टामहानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएंस्वास्थ्य सेवा विशेष सम्मान
2.डॉ. निरपेन्द्र चौहाननिदेशक, CAP; CEO, SMPBनागरिक अभिनंदन
3.डॉ. किरन विश्कर्मासीनियर रेज़िडेंट, VCSG मेडिकल कॉलेजयूथ आइकॉन्स
4.डॉ. आकाषदीप लिंगवालसीनियर रेज़िडेंट, VCSG मेडिकल कॉलेजयूथ आइकॉन्स
5.डॉ. स्मृति घलवानसीनियर रेज़िडेंट, VCSG मेडिकल कॉलेजयूथ आइकॉन्स
6.डॉ. ईशा रावतसीनियर रेज़िडेंट, VCSG मेडिकल कॉलेजयूथ आइकॉन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *