उत्तरकाशी | 5 अगस्त 2025
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली गांव में मंगलवार तड़के भीषण क्लाउडबर्स्ट (बादल फटने) की घटना हुई, जिससे गांव में भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धाराली गांव में भारी वर्षा के चलते अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। देखते ही देखते 20 से अधिक होटल और होमस्टे बह गए। कई मकान और दुकानें पूरी तरह मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
इसी क्षेत्र के नजदीक सुखी टॉप में भी कुछ घंटों बाद दूसरा क्लाउडबर्स्ट हुआ, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना की आईबेक्स ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर तैनात कर दी हैं। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। बचाव कार्यों के लिए 3 हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है।
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्रों में 10 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के अनुसार, राहत कार्यों और संपर्क के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
📞 01374-222126, 01374-222722, 9456556431