- अधिवक्ता सुचेता ने महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज को किया आमंत्रित
नई दिल्ली, जुलाई 2025। दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित 25वें “उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह” की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अवसर को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिए आयोजन समिति ने देशभर के विशिष्ट जनों को आमंत्रित करना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में समारोह की विधिक प्रकोष्ठ प्रभारी अधिवक्ता सुचेता ने पावन कांवड़ यात्रा के दौरान स्वामी लक्ष्मी नारायण मंदिर, गीता कॉलोनी में सनातन धर्म महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
इस भेंट में अधिवक्ता सुचेता ने महामंडलेश्वर जी को कार्यक्रम के उद्देश्यों, स्वरूप और समाज में इसके महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने महामंडलेश्वर जी को विशेष अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाने का निमंत्रण दिया, जिसे विद्यागिरि जी महाराज ने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ षड्दर्शन साधु समाज के संगठन सचिव वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विद्यागिरि जी महाराज ने कहा—
“उन्नत भारत सेवाश्री जैसे मंच समाज में निःस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों को सम्मान देकर एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। यह देश की नैतिक और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने का कार्य करता है। मुझे गर्व है कि मुझे इस पुण्य अवसर में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिला। ऐसे आयोजनों से समाज के हर वर्ग को सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है।“
अधिवक्ता सुचेता ने अपने वक्तव्य में कहा—
“इस वर्ष का समारोह अत्यंत विशेष है, क्योंकि यह न केवल 25वां संस्करण है, बल्कि ‘उन्नत भारत सेवाश्री’ की स्थापना के 30 वर्षों की यात्रा का प्रतीक भी है। हम इसे हर स्तर पर भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महामंडलेश्वर विद्यागिरि जी महाराज जैसे आध्यात्मिक पथप्रदर्शक का मार्गदर्शन हमारे आयोजन को विशेष ऊँचाई प्रदान करेगा।“
गौरतलब है कि यह समारोह दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, समाज सेवा, युवा नेतृत्व आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह की आयोजन समिति में कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं—
- पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा (संरक्षक)
- न्यायमूर्ति कैलाश गम्भीर (संरक्षक)
- डॉ. एस.एम. रहेजा (मेडिकल विंग संरक्षक)
- डॉ. सुषमा नाथ (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
- अखिल नाथ (युवा अध्यक्ष)
तथा अन्य गणमान्य सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
यदि आप चाहें, तो मैं इस समाचार का यूट्यूब वॉइसओवर या वेबसाइट पोस्ट के लिए SEO टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन भी तैयार कर सकता हूँ।