बारामूला (जम्मू-कश्मीर) / कोटद्वार। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार, गोरखा रेजीमेंट में तैनात राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (उम्र 25 वर्ष), निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में वीरगति को प्राप्त हुए।
सूरज सिंह नेगी वर्ष 2021 में भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में तैनात थे। घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने परिजनों को सूचित किया। जवान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार हेतु उनके पैतृक गांव कोटद्वार लाया जा रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद राइफलमैन सूरज सिंह नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड का यह वीर पुत्र देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देकर हम सबका गौरव बढ़ा गया है।”
सेना के अधिकारियों के अनुसार, बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान यह हादसा हुआ। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
शहीद सूरज सिंह नेगी के बलिदान से पूरे कोटद्वार क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग व सामाजिक संगठनों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।