अल्मोड़ा। नवमी और विजयादशमी के अवकाश के बाद शुक्रवार को अस्पतालों की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिला अस्पताल में 600 से अधिक मरीजों ने उपचार कराया। दो दिनों तक ओपीडी बंद रहने से मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
सुबह से ही जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्षों तक लंबी कतारें लगी रहीं। जनरल फिजिशियन के अवकाश पर रहने से सर्दी-जुकाम और सामान्य बीमारियों के मरीजों को परेशानी हुई। कई मरीजों को उपचार के लिए बेस अस्पताल या निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ा।
जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि फिजिशियन अवकाश पर थे, जबकि अन्य चिकित्सक नियमित ड्यूटी पर तैनात रहे।