अल्मोड़ा में साइबर ठगी का कहर, ग्रामीण इलाकों से लाखों की ठगी, पुलिस ने दर्ज किए केस

Almora के भतरौंजखान, चौखुटिया, लमगड़ा, दन्या, चिलियानौला जैसे गांवों में साइबर फ्रॉड घटनाएं

अल्मोड़ा। उत्तराखंड का पहाड़ी जिला अब साइबर ठगों के निशाने पर है। दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में आम हो चुकी साइबर फ्रॉड घटनाएं अब भतरौंजखान, चौखुटिया, लमगड़ा, दन्या, चिलियानौला जैसे दूरस्थ गांवों तक पहुंच गई हैं। लोगों को फोन पर कभी पुलिस अधिकारी, कभी सरकारी विभाग तो कभी रिश्तेदार बनकर ठगा जा रहा है।

बड़े मामले

  • भतरौंजखान के बालकृष्ण को दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर कॉल आया। कहा गया कि बेटे पर दुष्कर्म का केस है और निपटाने के लिए पैसे चाहिए। मजबूरी में उन्होंने पत्नी के गहने बेचकर और कर्ज लेकर ₹65,000 दे दिए।
  • चौखुटिया के प्रकाश चंद्र सिंह को वन विभाग में नौकरी का झांसा दिया गया। दस्तावेज़ व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उनसे ₹73,000 से अधिक ऐंठ लिए गए।
  • लमगड़ा निवासी कमल सिंह को मामा बनकर कॉल आया। पंचायत चुनाव खर्च के नाम पर नकली पेमेंट स्लिप भेजकर ₹1.41 लाख हड़प लिए।
  • दन्या के दिनेश चंद्र आर्या को नज़दीकी रिश्तेदार बताकर ₹45,000 का चूना लगाया गया।
  • चिलियानौला (रानीखेत क्षेत्र) की ममता लोहुनी को ऑनलाइन शॉपिंग हेल्पसेंटर बताकर रिफंड का झांसा दिया गया। उनसे ₹38,000 निकलवा लिए गए।

पुलिस की कार्रवाई

अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। पुलिस लगातार गांव-गांव लोगों को जागरूक कर रही है।

नागरिकों को चेतावनी

  • अजनबी फोन कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।
  • किसी भी संदिग्ध लिंक या बैंक डिटेल साझा करने से बचें।
  • किसी सरकारी अधिकारी/रिश्तेदार की पहचान पहले सत्यापित करें।
  • साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *