गरुड़ में खराब मौसम से ठप हुई हेली सेवा, यात्रियों को लौटना पड़ा वाहनों से

बागेश्वर जिले की एकमात्र हेली सेवा रविवार को खराब मौसम के कारण बाधित रही। देहरादून और हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को निराश होकर टैक्सी और बसों का सहारा लेना पड़ा।

https://pahadivarta.com/uttarakhand/bageshwar/heli-service-halted-due-to-bad-weather-in-garud-passengers-had-to-return-by-vehicles/

गरुड़ (बागेश्वर)। खराब मौसम ने रविवार को जिले की एकमात्र हेली सेवा को ठप कर दिया। मेला डुंगरी से संचालित होने वाली हेली सेवा का संचालन संभव न होने के कारण हल्द्वानी और देहरादून जाने वाले यात्रियों को मायूस होकर सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा।

कई यात्रियों ने जरूरी कार्यों के लिए पहले से टिकट बुक कराए थे, लेकिन मौसम की मार ने योजनाओं पर पानी फेर दिया। यात्रियों को टैक्सी और बसों का सहारा लेना पड़ा। इसके चलते क्षेत्र के सबसे प्राचीन कोटभ्रामरी मेले में पहुंचने वाले मेलार्थियों को भी हेली सेवा का लाभ नहीं मिल सका।

हेरिटेज एविएशन की प्रतिनिधि काजल ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा को सामान्य रूप से पुनः संचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *